Corona vaccination campaign has started in the country from 16 January in the midst of Corona crisis. Under this campaign launched by the Government of India, first of all, the health workers are being vaccinated. Till now, lakhs of people have taken the vaccine in the campaign started from January 16, including doctors of many reputed institutions of the country. These doctors shared their experience after taking the vaccine.Watch video,
कोरोना संकट के बीच देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हो चुकी है. भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत सबसे पहले हेल्थवर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. 16 जनवरी से शुरू हुए अभियान में अबतक लाखों लोग वैक्सीन ले चुके हैं, जिनमें देश के कई नामी संस्थाओं के डॉक्टर्स भी शामिल हैं. इन्हीं डॉक्टरों ने वैक्सीन लेने के बाद अपना अनुभव की साझा किया. आइए आपको बताते हैं क्या कहा?
#CoronaVaccinationIndia #TopDoctors #CoronaVaccine